गिरडीह, सितम्बर 7 -- देवरी, प्रतिनिधि। भेलवाघाटी थाना के गुनियाथर ओपी अन्तर्गत करकाटांड़ के ट्रक चालक बरनवी मरांडी 45 का शव ओडिशा के राउरकेला से गांव आते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। इस संबंध में बताया कि बरनवी मरांडी ओडिशा में ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरन पोषण करता था। गुरुवार की रात राउरकेला के पास मुख्य सड़क में हुई सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी। फादर बानीफोस की अगुवाई में विभिन्न चर्चों से आये बिशप पुरोहित एवं धर्म बहनों की अगुवाई में शांति पाठ व प्रार्थना सभा कर उन्हें विदाई दी गई। मौके पर ललमटिया चर्च के फादर सेलवम, हिंदी मीडियम ललमटिया प्रिंसिपल फादर बिनोद, जमुई के हिंडला चर्च के फादर लूकस, आसनबोला चर्च गोड्डा के फादर पाल, गोड्डा फुलवरिया चर्च के फादर स्टीफन, दुलाभिठा चर्च के फादर पारिस क्रिस्ट जॉन हेम्ब्रम, सिस...