गुमला, मई 27 -- पालकोट, प्रतिनिधा। उडीसा के राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक सोमवार को गुमला जिले के पालकोट स्थित पम्पापुर धाम पहुंचे। उनके आगमन पर ऋषिमुख पर्वत शिखर स्थित आश्रम समिति के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद विधायक ने पैदल यात्रा कर पर्वत शिखर स्थित बाबा बैधनाथेश्वर मनोकामना शिव मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। विधायक ने पूजन के बाद बाबा ब्रह्मलीन कर्मयोगी शिव संभव जी महाराज उदासीन के समाधि स्थल पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की और आरती में भी भाग लिया। पूजा कार्यक्रम के बाद विधायक ने स्थानीय समिति सदस्यों के साथ बैठक कर पम्पापुर धाम के विकास पर चर्चा की।उन्होंने क्षेत्र की प्राकृतिक सौंदर्य की सराहना करते हुए कहा कि यह स्थान आध्यात्मिक व पर्यटन दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने पम्पापुर धाम को विकसित ...