जमशेदपुर, अगस्त 17 -- जमशेदपुर। राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पर पथराव मामले में आरपीएफ ने 10 वर्ष के बच्चे को हिरासत में लिया है। हालांकि आरपीएफ मामले की जांच में जुटी है ताकि बच्चे को ट्रेन पर पत्थर बाजी के लिए उकसाने वाले की गिरफ्तारी हो सके। बताया जाता है कि शनिवार को राउरकेला से टाटानगर आने के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस पर गम्हरिया और सीनी स्टेशन के बीच पत्थर बाजी की घटना C2 कोच के 62-63 सीट के पास हुई थी। आरपीएफ ने बच्चों को मौके से पकड़ा था लेकिन पत्थरबाजी में किसी अन्य का हाथ होने की आशंका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...