जमशेदपुर, अगस्त 6 -- चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला और कांसबहाल स्टेशन के बीच 10 अक्तूबर से 16 दिसंबर तक दिन बदलकर लाइन ब्लॉक होगा। दक्षिण पूर्व जोन से यह आदेश हुआ है। इससे हजारों यात्रियों को आवागमन में दिक्कत होगी। पूर्व से बिहार के लिए टिकट बुक करने वालों को सड़क मार्ग से आवाजाही करनी होगी। इससे टाटानगर- इतवारी एक्सप्रेस और साउथ बिहार एक्सप्रेस दोनों तरफ से 20 दिन रद्द रहेगी। लाइन ब्लॉक के दौरान हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस के परिचालन में 20 दिन कटौती होगी, जबकि उत्कल एक्सप्रेस अपडाउन में 20 दिन टाटानगर नहीं आकर संबलपुर के रास्ते चलेगी। रेलवे के अनुसार, अक्टूबर में 3, नवंबर में 5 और दिसंबर में 3 दिन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। ब्लॉक से झारसुगुड़ा, हटिया, राउरकेला, जबलपुर और जम्मू के मार्ग की ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित होने की सूचना है...