चक्रधरपुर, जुलाई 14 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला रेलवे स्टेशन के सेकेंड इंट्री पर गेट पर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण पार्किंग में करीब दो फीट से उँचा पानी जमा हो गया। जिस कारण पार्किंग में खड़ी सैकड़ों वाहन पानी में डूब गया। पानी इतनी थी कि वाहनों का सिर्फ उपरी हिस्सा नजर आ रहा था। इसके आलावा आस पास के बस्ती में भी जलजमाव हो गया है। बता दे कि कुछ दिन पूर्व ही पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिलीप राय ने राउरकेला रेलवे स्टेशन पर डीआरएम तरुण हुरिया से वार्ता के दौरान इन ईलाकों से पानी निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...