चक्रधरपुर, जुलाई 15 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। अमृत भारत स्टेशन के तहत विकसित चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला रेलवे स्टेशन के सेकेंड एंट्री पर गेट पर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण पार्किंग में करीब दो फीट पानी जमा हो गया। इसके कारण पार्किंग में खड़ी सैकड़ों वाहन पानी में डूब गया। वाहनों का सिर्फ ऊपरी हिस्सा नजर आ रहा था। इसके आलावा आस-पास के बस्ती में भी जलजमाव हो गया है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिलीप राय ने राउरकेला रेलवे स्टेशन पर डीआरएम तरुण हुरिया से वार्ता के दौरान इन ईलाकों से पानी निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की थी। अंडरपास में पानी भरने से बढ़ी लोगों की परेशानी : चक्रधरपुर रेल मंडल द्वारा चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पूर्वी और पश्चिमी छोर पर रेलेवे क्रासिंग बंद कर अडरपास बनाया गया है। इसके आलावा मंडल...