चक्रधरपुर, फरवरी 5 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला में मालगोदाम स्थित साईिडंग में अनलोड के लिए प्लेस किये कंटेनर बैगन रोल हो गई और बिना इंजन के ही तेज रफ्तार में फाउंलिंग को तोड़ते हुये बस्ती में घूस गई। यह हासदा चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला के बासंती कॉलोनी के पास मालगोदाम रेलवे क्रासिंग के पास किलो मीटर संख्या 414/413 के पास हुई है। घटना की सूचना मिलते ही रेल की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर राहत और बचाब कार्य में जुट गई है। बता दे कि मंगगलवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसवां में मालगाड़ी के तीन बोगी बेपटरी हो गई थी और बुधवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला में मालगोदाम रेलवे क्रासिंग के पास यह हासदा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...