चक्रधरपुर, अगस्त 3 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला में क्रू कंट्रोलर पद पर कार्यरत नारायण खटुआ का शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। प्रतिदिन की तरह वे सुबह मॉर्निंग वॉक के बाद करीब 6 बजे छेंड कॉलोनी स्थित अपने आवास लौटे। घर पहुंचने के कुछ देर बाद उन्होंने असहजता महसूस की और उल्टी करने लगे। परिजन उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की खबर मिलते ही रेलकर्मी सहयोगियों और परिचितों का उनके आवास पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। नारायण खटुआ की मृत्यु की सूचना मिलते ही राउरकेला क्रू लॉबी और चक्रधरपुर रेल मंडल में शोक की लहर फैल गई। वे इससे पहले राउरकेला में मेल एक्सप्रेस के लोको पायलट के रूप में कार्यरत थे। तीन वर्ष पूर्व वे डी-कैटेगोरा...