जमशेदपुर, नवम्बर 18 -- जमशेदपुर। टाटानगर समेत कोल्हान के अन्य स्टेशनों से ट्रेन द्वारा ओडिशा के विभिन्न क्षेत्रों में जाने वाले यात्री मंगलवार को परेशान हो गए क्योंकि हावड़ा कांटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस राउरकेला स्टेशन पर रद्द हो गई। बताया जाता है कि झारसुगुड़ा में लाइन ब्लॉक के कारण रेलवे में पहले से इस्पात एक्सप्रेस को राउरकेला में रद्द करने का आदेश था। आरक्षित टिकट यात्रियों के मोबाइल पर यह मैसेज भेज दी गई थी लेकिन जनरल टिकट लेकर ट्रेन पर चढ़ने वाले यात्री रेलवे की योजना से अनभिज्ञ थे। मालूम हो कि, इस्पात एक्सप्रेस और जनशताब्दी पहले भी कई बार टाटानगर में रद्द हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...