चक्रधरपुर, नवम्बर 2 -- राउरकेला, संवाददाता। राउरकेला के सेक्टर-7 थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में झारखंड के जमशेदपुर के दो युवकों को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चोरी के आभूषण सहित अन्य सामाग्री बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी कार का नंबर प्लेट बदल कर घटना को अंजाम देता था और चोरी करने के बाद पुन: झारखंड का नंबर प्लेट गाड़ी में लगाकर फरार हो जाता था। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जमशेदपुर और राउरकेला के विभिन्न थाना में चोरी के दर्जनों मामले दर्ज है। डीएसपी योगेश कुमार पंडा ने सेक्टर-7 थाना में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी। डीएसपी ने कहा कि राउरकेला के सेक्टर-7 के क्वार्टर नंबर ए-90 में रहने वाले कैलाश चंद्र नायक नौ अक्तूबर को सेक्टर-7 थाना में मामला दर्ज कराय...