रांची, मई 18 -- कर्रा, प्रतिनिधि। तोरपा के पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने अमृत भारत योजना के तहत नवनिर्मित आधुनिक गोविंदपुर रोड रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया तथा रेलवे अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के पश्चात कोचे मुंडा ने कहा कि यह रेलवे स्टेशन क्षेत्र के विकास को नई गति देगा। गोविंदपुर स्टेशन का आधुनिकीकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव, गरीब और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की प्राथमिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह स्टेशन युवाओं, किसानों, व्यापारियों और दैनिक यात्रियों के लिए नई उम्मीदें लेकर आया है और इससे परिवहन एवं व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, जिससे हजारों लोग लाभान्वित होंगे। पूर्व विधायक ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्...