जमशेदपुर, जुलाई 11 -- राउरकेला-बादामपहाड़ मेमू ट्रेन को टाटानगर में रद्द करने से गुरुवार दोपहर हंगामा हो गया। तीन दर्जन से ज्यादा यात्री (महिला, पुरुष और बुजुर्ग) स्टेशन निदेशक से मिलकर बादामपहाड़ की ट्रेन को रद्द करने पर आक्रोश जताया। लेकिन रेलकर्मियों ने मेमू ट्रेन की रैक का शिड्यूल बताकर लोगों को शांत करा दिया और शाम 6 बजे की बादामपहाड़ मेमू ट्रेन में यात्रा का सुझाव दिया। यात्रियों के अनुसार, उन्हें राउरकेला या चक्रधरपुर स्टेशन पर यह नहीं बताया गया कि बादामपहाड़ मेमू ट्रेन की यह रैक खड़गपुर जाएगी। टाटानगर स्टेशन पर रेलकर्मी अचानक कोच खाली करने का दबाव बनाने लगे। यात्री लखीन्द्र बेहरा और नरेन्द्र महतो ने बताया कि ट्रेन आगे नहीं जाने पर पूर्व का टिकट वापस करने के मुद्दे पर भी रेलकर्मियों ने चुप्पी साध ली। टाटानगर रेलवे लोकल ट्रेनों के य...