धनबाद, नवम्बर 11 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह में ओड़िशा राउरकेला के फर्नीचर के कारोबारी संदीप पाटिल, सूरज राणा को बंधक बनाकर रखने और ऑनलाइन ठगी करने का मामला सोमवार की शाम जोड़ापोखर थाना पहुंचा। फर्नीचर कारोबारी को बंधक बनाने की सूचना मिलते ही जोड़ापोखर पुलिस पहुंची। आरोपी पप्पू कुमार व अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के बाद थाना में भीड़ जुट गई है। बताया जाता है कि झारिया थाना क्षेत्र के बनियाहीर निवासी पप्पू कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से ओड़िशा के फर्नीचर कारोबारी संदीप से संपर्क किया। फोन पर कारोबारी से कहा कि बोकारो में एक अस्पताल में 51 पीस लकड़ी के पलंग की सप्लाई करनी है। उसकी झांसे में आकर फर्नीचर कारोबारियों ने पिंटू को 45 हजार रुपये दे दिया। कई महीने बीत जाने के बाद फर्नीचर कारोबारी का...