चक्रधरपुर, जून 25 -- चक्रधरपुर ।चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला कुंआरमुंडा और बड़ाजामदा गुआ रेल खंड में 8 जगहों में ट्रेनों की गति स्थाई तौर पर बढ़ाई गई है। एनआई कार्य को लेकर पूर्व में कई रेल खंडों में ट्रेनों की गति कम की गई थी। अब इन आई कार्य पूरा होने के बाद चीफ ट्रांसपोर्टेशन मैनेजर के आदेश पर ट्रेनों की गति बढ़ा दी गईं है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार राउरकेला कुंआरमुंडा अप लाइन किलोमीटर 418/14 बी से 419/05 बी, 420/11 बी से 421/14 बी तक में ट्रेनों की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़ाकर 110 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया गया है। वहीं कुंआरमुंडा राउरकेला डाउन लाइन के किलोमीटर 421/14 बी से 420/11बी और 419/05 बी से लेकर 418/14 बी तक में ट्रेनों की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़ाकर 110 किलोमीटर कर दिया गया है। उसी प्रकार बड़ाजामदा ...