जमशेदपुर, अगस्त 12 -- लोटापहाड़ स्टेशन के पास लाइन ब्लॉक के कारण मंगलवार को टाटानगर-राउरकेला मेमू ट्रेन और टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं, टाटानगर से रोजाना चलने वाली झारग्राम-धनबाद मेमू का परिचालन 13 अगस्त बुधवार को रद्द होगा। इसके अलावा, टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस का मार्ग 12 अगस्त को बदलेगा। वहीं, टाटानगर-आसनसोल मेमू पैसेंजर 12 अगस्त को केवल आद्रा तक ही चलेगी। आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक को लेकर यह आदेश जारी किया गया है। बताया जाता है कि ब्लॉक के कारण बक्सर एक्सप्रेस 17 अगस्त को डेढ़ घंटे लेट से टाटानगर पहुंचेगी। इधर, बिलासपुर मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 23 से 27 अगस्त, संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 23 व 25 अगस्त, हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस 22 व 24 अगस्त, उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 23 व 24 अगस्त, पोरबंदर-शालीमार ए...