चक्रधरपुर, मार्च 11 -- राउरकेला, संवाददाता। राउरकेला पुलिस ने सेक्टर-19 थाना इलाकों में हुये पांच लाख लूट मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस मामले में संलिप्त बिहार कटिहार के मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस ने इस मामले में लूट के पांच लाख रुपये भी बरामद कर लिया है। एसपी नितेश वाघवानी ने यह सोमवार को एक पत्रकार सम्मेलन कर यह जानकारी दी। एसपी ने कहा कि राजगांगपुर के कलुंडिया निवासी सुशील माझी 9 जनवरी 2025 को राउरकेला के सेक्टर-19 स्थित स्टेट बैंक से पांच लाख रुपये निकासी कर जा रहे थे, इसी दौरान पार्किंग के पास चार-पांच लूटेरों द्वारा बंदूक की नोंक पर लूट लिया गया था। इस मामले में सीसीटीवी की मदद से जांच शुरु की गई और बिहार कटिहार पुलिस की मदद से कटिहार में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान लूट की पांच लाख रुपये ब...