चक्रधरपुर, सितम्बर 25 -- राउरकेला,संवाददाता चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला स्टेशन के पास बरसुआं-बीरमित्रापुर पैसेंजर ट्रेन से कटकर दो सगे भाइयों की मौत हो गयी। दोनों मंगलवार रात होटल से काम कर घर लौट रहे। इस दौरान बासंती कॉलोनी हरिपुर बस्ती के पास रेल ट्रैक पार करने के दौरान हादसे का शिकार हो गये। मृतक रंजन पात्रा और उसका भाई जगन पात्रा पास स्थित हरिपुर बस्ती के ही रहनेवाले थे। बताया जाता है कि दोनों भाई रंजन पात्रा (18 वर्ष) व जगन पात्रा (15 वर्ष) राउरकेला के सिविल टाउनशिप के पास पानपोस रोड स्थित कौशल्या होटल में काम करते थे। मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे काम खत्म होने के बाद घर लौट रहे थे। इस दौरान राउरकेला और पानपोस स्टेशनों के बीच स्थित अपने घर हरिपुर बस्ती जाने के लिए ट्रैक पार कर रहे थे। तभी बरसुआं-बीरमित्रापुर पैसेंजर ट्रेन की चपेट...