चक्रधरपुर, जून 1 -- राउरकेला, संवाददाता। राउरकेला के प्लांट साइड थाना पुलिस ने डकैती की योजना बनाते छह डकैत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार डकैतों के पास से हथियार बरामद किया है। प्लांट साइड के थाना प्रभारी बी प्रधान ने बताया कि शनिवार की तड़के सुबह थाना के एसआई डी के दलाई अपने सह कर्मियों के साथ गस्ती कर रहे थे, इसी दौरान डकैती की योजना बनाते छह युवक पवन साहू, सुमित सिंह, कान्हू, आदित्य साहू, बिलाल उर्फ बंटी और राहुल प्रधान को गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक लोहे की छड़, एक भुजाली, एक चाकू, एक सॉकर पाइप सहित अन्य हथियार बरामद किया है। थाना प्रभारी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ प्लांट साइड सहित कई थाना में चोरी और डकैती के मामले दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...