चक्रधरपुर, नवम्बर 12 -- राउरकेला, संवाददाता। सारंडा जंगल में झुंड से बिछडे़ एक दंतैल हाथी ने राउरकेला के कोयल नगर ईलाकों में जम कर उत्पात मचाया और कोयल नगर में मंगलवार तड़के सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को पैर से कुचल कर मार डाला। वहीं कई घरों को भी नुकसान पहुंचाया है, वन विभाग की टीम मुस्तैद है और मंगलवार की शाम लोगों को घरों से नहीं निकलने के लिए उद्घोषणा कर रही है। जानकारी के मुताबिक सारंडा जंगल में बंडामुंडा डुमेरता ईलाके में एक दंतैल हाथी मंगलवार देर रात्रि झुंड से बिछड़ गया और वह रेलवे ट्रैक पार कर कल्याणी नगर बस्ती पहुंचा, जहां से सेक्टर वन होते हुये शक्तिनगर होते हुये कोयल नगर सी ब्लॉक पहुंच गया, जहां मंगलवार तड़के सुबह करीब 3.45 बजे कोयल नगर के सी 83 में रहने वाली पुर्णिमा दस्तीदार (79) नामक महिला को सुंढ से पकड़ कर पैर से कुचल द...