चक्रधरपुर, अगस्त 7 -- राउरकेला, संवाददाता। राउरकेला के प्लांट साइड थाना पुलिस ने चार केजी एक सौ ग्राम गांजा के साथ बिहार के बांका जिले के बेलहर थाना क्षत्र के बरहारा डुब्बा के मुन्ना कुमार शाह (32) पिता रामा राम शाह को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक प्लांट साइड थाना के एसआई एन दलाई मंगलवार की शाम पेट्रोलिंग कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि ईदगाह मैदान के पास एक युवक अवैध गांजा लेकर जा रहा है। पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसके पास से चार केजी एक सौ ग्राम गांजा और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। गिरफ्तार मुन्ना कुमार साह (32) बिहार के बांका जिले का रहने वाला है और वह राउरकेला के उदितनगर इलाके में किराये के मकान में रहकर अवैध गांजा का तस्करी करता था। पुलिस गिरफ्तार आरोपी के खिलफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। बता दें...