चक्रधरपुर, जुलाई 10 -- राउरकेला, संवाददाता। राउरकेला बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में भुवनेश्वर संभागीय स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में 69 केंद्रीय विद्यालयों से 600 विद्यार्थी हिस्सा ले हे हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन एनआईटी राउरकेला के निदेशक डॉ. प्रो. उमामहेश्वर राव द्वारा बतौर मुख्य अतिथि किया गया। मौके पर सम्मानित अतिथि के रूप में केन्द्रीय विद्यालय संगठन भुवनेश्वर के क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक आयुक्त आर सी गोंड उपस्थित थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभारी प्राचार्या पी नीरजा, उपखेल निदेशक सुदीप्ता नायक कोच शिव प्रसाद मिश्रा, सष्मिता दत्ता उपस्थित थे। वहीं विद्यालय के प्राचार्य सुजीत रॉय और बंडमुंडा की प्राचार्या हेमलता नायक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों का गुलदस्ता भेंट ...