नैनीताल, जुलाई 17 -- भवाली, संवाददाता। रामगढ़ के राउमावि हरतोला को क्लस्टर विद्यालय व्यवस्था के तहत राइंका नथुवाखान में स्थानांतरित करने से ग्रामीणों में आक्रोश है। गुरुवार को ग्रामीणों ने विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विनोद चंद्र पांडे की अध्यक्षता में स्कूल में बैठक की। इस दौरान उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि हरतोला गांव दुर्गम में स्थित है। चारों ओर से जंगल से घिरा है। ऐसे में विद्यालय को दूसरी जगह समायोजन करना गलत है। कक्षा 6 के बच्चे कई तोकों से करीब तीन से चार किमी की पैदल दूरी तय कर यहां आते हैं। यदि इस विद्यालय का समायोजन राइंका नथुवाखान में किया गया, तो छात्रों को मुख्य सड़क से 10 किमी दूर जाना पड़ेगा। कहा कि वर्तमान समय में इस विद्यालय में 45 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। जहां बच्चे अधिकतर गरीब परिवार से आत...