अल्मोड़ा, जून 17 -- रानीखेत। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिलियानौला में योग सप्ताह शुरू हो गया है। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस तक यह कार्यक्रम चलेगा। शुभारम्भ करते हुए प्रधानाचार्य नरेश कुमार त्रिपाठी ने योग के बारे में विस्तार से जानकारी दी और नियमित रूप से योग करने की सलाह दी। छात्र-छात्राओं से योग को दैनिक जीवन में आत्मसात कर इसे समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाने का आह्वान किया। योग प्रशिक्षक इफ्फत जिया ने छात्र-छात्राओं को योग व प्राणायाम के गुर सिखाए। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक बहादुर सिंह बिष्ट, मनोज कुमार संदीप गोरखा, दीपा आर्या, शम्भू गिरि आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...