टिहरी, अक्टूबर 16 -- जनपद टिहरी के विभिन्न विद्यालयों के लिए चलाये जा रहे स्कूल सेफ्टी परआधारित आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रतापनगर ब्लॉक के राउमावि घोल्डानी में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन, न्यूनीकरण व त्वरित राहत-बचाव कार्य के साथ जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आपदा प्रबंधन प्राधिकरण टिहरी के तत्वाधान में मास्टर ट्रेनर अनिल सकलानी ने प्रशिक्षण व जनजागरूकता में छात्रों व स्टाफ को तमाम तरह की जानकारियां दी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं प विद्यालय कार्मिकों को क्षेत्र के अंतर्गत विद्यमान तथा संभावित प्राकृतिक आपदाओं के विषय में जानकारी दी गई। आपदा के प्रकार आपदा के पहले, आपदा के दौरान और पश्चात की कार्यवाही के बारे में बताया गया। जिसमें आपदा से पूर्व तैयारी, सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की जानकारी दी। बेसिक उपकरणों ...