दुमका, अक्टूबर 17 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। बासुकीनाथ नगर पंचायत के वार्ड संख्या सात अंतर्गत जरमुंडी नीचे बाजार स्थित रावत बांध में कई दशकों से छठ पूजा का भव्य आयोजन धूमधाम से किया जाता है। छठ पूजा के अवसर पर यहां दिनों दिन श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। छठ घाट पर प्रति व्यक्तियों और श्रद्धालुओं के लिए जगह कम पड़ जाती है, ऐसे में राउत बांध में व्रतियों के लिए अतिरिक्त स्थान बनाने हेतु मेड़ की समुचित सफाई घाटों पर करनी होगी। राउत बांध में ही जरमुंडी बाजार के अधिकांश धार्मिक कार्य संपन्न होते है। विभिन्न पूजा त्यौहारों में जहां दर्जनों प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है। वहीं पूजा-अर्चना के बाद तालाब में कलश विसर्जन और अन्य पूजन अवशिष्ट को लाकर डाल दिया जाता है, जिससे साल दर साल राउत बांध प्रदूषित हो रहा है। घाटों की सफाई के साथ-साथ ताल...