नई दिल्ली, मई 24 -- जमानत देने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगने के बाद दिल्ली उच्च न्यायालय ने राउज एवेन्यू कोर्ट के एक विशेष न्यायाधीश का तबादला कर दिया है। जज पर साल 2023 में दर्ज जीएसटी से संबंधित मामले में आरोपी को जमानत देने के लिए घूस मांगने का आरोप लगा था। इस मामले में उनके कोर्ट स्टाफ (रिकॉर्ड कीपर) के खिलाफ 16 मई 2025 को भ्रष्टाचार से संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था और 20 मई को हाई कोर्ट ने राउज एवेन्यू कोर्ट से संबंधित विशेष न्यायाधीश का स्थानांतरण आदेश जारी किया। दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 29 मई को तय की है। उधर कोर्ट स्टाफ ने अपने खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हालांकि कोर्ट ने उन्हें तत्काल तो कोई राहत नहीं दी, लेकिन राज्य को नोटिस जरूर जारी कर दिया है। इस मामले मे...