मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन की सुरक्षा का गुरुवार को मुजफ्फरपुर रेल एसपी बीना कुमारी ने जायजा लिया। साथ यात्रियों की सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो, इसके लेकर रेल थाना मुजफ्फरपुर के इंस्पेक्टर से लेकर जवानों तक को कड़े निर्देश दिये। स्टेशन की सुरक्षा 24 घंटे करने को कहा। साथ ही एसपी ने चेतावनी दी कि इसमें किसी प्रकार की कोताही की शिकायत मिली तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना में होने को लेकर मुख्यालय के आदेश पर रेल एसपी अचानक स्टेशन पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कम सीसीटीवी कैमरे पर जतायी आपत्ति : रेल थाना पहुंची रेल एसपी बीना कुमारी को जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उसके बाद वह कार्यालय के कामकाज को देखा। फिर थानेदार इंस्पेक्टर रंजीत कुमार के साथ जंक...