बरेली, जून 27 -- नगर के भूतेश्वर चौराहे पर लगने वाले राई सती देवी के मेले में गुरुवार को श्रृद्धालुओं की भीड़ रही। नगर के भूतेश्वर मंदिर पर हर साल आषाढ़ के शुक्ल पक्ष में हर गुरुवार को माता राई सती का मेला लगता है। श्रृद्धालु आकर माता का प्रसाद चढ़ाते हैं और मन्नतें मांगते हैं। विशेष रूप से यहां प्रसाद चढ़ाने और कूंए का जल प्रयोग करने से चर्म रोग ठीक होता है। पहले गुरुवार को काफ़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। पुलिस प्रशासन को दिनभर काफी मशक्कत करनी पड़ी। कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह मेले का फीता काट कर शुभारम्भ किया और माता रानी के दरबार में सिर नवाया। चेयरमैन सैय्यद आबिद अली, पूर्व चेयरमैन संजीव सक्सेना, संजीव अग्रवाल, प्रेम कश्यप, अनिल कश्यप आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...