पिथौरागढ़, दिसम्बर 14 -- पिथौरागढ़। देविशा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से राईआगर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ। ट्रस्ट के संस्थापक दरबान सिंह सुगड़ा ने बताया कि शिविर में 150 से अधिक लोगों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। 28 मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद की पहचान कर उन्हें उपचार के लिए हल्द्वानी रेफर किया गया। शिविर के संचालन के लिए बेरीनाग की पूर्व ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी का आभार जताया। ट्रस्ट की ओर से आगामी माह में स्वास्थ शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। शिविर में पंकज भंडारी, गोपाल सिंह भंडारी, नवीन आगरी, नवीन बिष्ट, शशि रावत सहित अन्य स्वास्थय कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...