पिथौरागढ़, नवम्बर 5 -- ‎बेरीनाग, संवाददाता। राईआगर-गंगोलीहाट सड़क इन दिनों गड्ढों के साथ ही झाड़ियों से पट गई है। इससे मार्ग से आवाजाही करने वाले लोगों को दुर्घटना की चिंता सता रही है। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री खजान गुड्डू, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेखा भंडारी ने बताया कि डीएम ने एक पखवाड़े पूर्व विभाग को जिले की सभी मुख्य सड़कों को गड्ढा मुक्त करने व सड़कों के किनारे उगी झाड़ियां को 31 अक्तूबर तक काटने के निर्देश दिए थे, लेकिन डीएम के आदेशों के बाद भी विभागीय अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया है। बताया कि राईआगर गंगोलीहाट मोटर मार्ग में सड़क के दोनों किनारे उगी झाड़ियों से मंगलवार नौतस घाटी के पास पर्यटकों की कार और स्थानीय कार में भिडंत होते होते बची। बताया इस मार्ग में पूर्व में दो बाइक सवार आपसी टक्कर में घायल हो गये थे। इस मार्ग से होक...