पीलीभीत, फरवरी 17 -- राइस मिल से लौट रहे बाइक सवार मजदूरी को अज्ञात बाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक वाहन लेकर फरार हो गया। लहूलुहान अवस्था में उन्हें सीएचसी लाया गया। इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी लगने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। नगर के मोहल्ला कायस्थान निवासी चंद्रपाल 32 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश गजरौला थाना क्षेत्र की एक राइस मिल में पिछले कई सालों से काम कर रहे थे। रविवार देर शाम वह बाइक से घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह खमरिया गांव के समीप एक राइस मिल के पास पहुंचे। तभी अज्ञात बाहन ने टक्कर मार दी। हादसे को लेकर ग्रामीण और राहगीर पहुंच गए। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक वाहन लेकर फरार हो गया। लहूलुहान अवस्था में उन्हें उपचार के लिए सीएचसी लाया...