सासाराम, जून 21 -- दिनारा, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरावं पथ स्थित एक राइस मिल शनिवार को सुबह गेहूं की चोरी करते चार चोरों को स्थानीय लोगों ने पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि टेम्पो के साथ राइस मिल से गेहूं चोरी करते नटवार थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी स्व संत चौधरी के पुत्र जितेंद्र चौधरी एवं अरुण चौधरी, स्व. रामाधार सिंह के पुत्र हरेंद्र सिंह तथा स्व. बन्धु चौधरी के पुत्र सुरेंद्र सिंह को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के समक्ष पूछताछ के क्रम में चारों आरोपितों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया पुलिस ने उक्त चारों आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए चोरी हुए चार बोरी गेहूं के साथ इस कार्य में प्रयुक्त टेम्पो को जब्त कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...