संतकबीरनगर, अप्रैल 27 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद में बाइक सवार बदमाशों ने राइस मिल संचालक से झपट्टा मारकर मोबाइल छीन ले गए। पीड़ित ने बदमाशों का पीछा भी किया,लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ छिनैती का केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। पुलिस औद्योगिक क्षेत्र और उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। कोतवाली क्षेत्र के फेरुसा निवासी उमेशचंद द्विवेदी पुत्र स्वर्गीय सदानंद द्विवेदी वर्तमान में औद्योगिक क्षेत्र खलीलाबाद में स्थित गायत्री राइस मिल में रहते भी हैं। राइस मिल संचालक उमेश चंद द्विवेदी 23 अप्रैल की शाम सात बजे के करीब अपनी पत्नी संध्या देवी के साथ फायर स्टेशन के बगल में टहल रहे थे। आरोप है कि उसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए ...