औरंगाबाद, जुलाई 31 -- मदनपुर थाना क्षेत्र के उचौली टोले अर्जुन बिगहा में गुरुवार की सुबह राइस मिल संचालक सरयू प्रसाद महतो (50 वर्ष) की करंट लगने से मौत हो गई। सुबह में वे अपने घर से राइस मिल जा रहे थे तभी टूटकर गिरे बिजली की तार की चपेट में आ गए। आस-पास के ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वे अनक्ष महतो के पुत्र थे। राइस मिल, दाल, आटा और तेल मिल चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में पत्नी ज्ञांती देवी और दो बेटे भूपेंद्र महतो व डब्लू महतो हैं। डब्लू महतो रेलवे में स्टेशन मास्टर हैं। घटना की सूचना मिलते ही मदनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। इस हादसे से गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जि...