काशीपुर, जनवरी 25 -- बाजपुर, संवाददाता। राइस मिल में चावल की लोडिंग के दौरान रविवार को दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। मारपीट के दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है। मोहल्ला राजीव कॉलोनी निवासी अर्जुन पुत्र हर प्रसाद रविवार को केशोवाला के समीप स्थित एक राइस मिल में काम कर रहा था। वहां चावलों की लोडिंग के दौरान किसी बात को लेकर वहां मौजूद कुछ अन्य लोगों से उसकी बहस हो गई। आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब अर्जुन ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान एक आरोपी ने अर्जुन के सिर पर कड़े से जोरदार प्रहार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। व...