रुद्रपुर, जून 1 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बिन्दुखेड़ा रोड स्थित एक राइस मिल में चोरी करने के आरोप में पुलिस ने शनिवार को राइस मिल के सुरक्षा गार्ड समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्कूटी और चोरी किए गए कॉपर के वायर को भी बरामद किया है। बिन्दुखेड़ा रोड स्थित राइस मिल के मैनेजर राजेन्द्र सिंह ने 26 मई को पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि 24 मई को उनकी मिल से करीब पांच लाख की कीमत से अधिक का कॉपर वायर चोरी हो गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि राइस मिल का सुरक्षा गार्ड पहाड़गंज निवासी अनमोल पुत्र डोरी लाल सैनी ने मिल में सीसीटीवी कैमरे न होने का फायदा उठाया था। उसने अपने दो साथियों पहाड़गंज निवासी फैसल पुत्र यासीन और नमन पुत्र विजय सिंह के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद चोरी ...