बरेली, जून 26 -- फोटो कैप्शन: फोटो-4 बंधक बनाए गये चोर, 5- ट्रासफार्मर जिससे तेल चोरी हुआ। रात भर बंधक बना कर पीटा सुबह पुलिस किया पुलिस के हवाले नवाबगंज, संवाददाता। एक राइस मिल पर लगे ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कर रहे चोरों में से दो को ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। जबकि उनके अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पकड़े गए चोरों की ग्रामीणों ने पहले तो खूब पिटाई की। बाद में उन्होंने चोरों को राईस मिल स्वामी के घर के पास रस्सी से बांध कर डाल दिया। वहां भी लोग रात भर उन्हें पीटते रहे। सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तो पुलिस ने उन्हें पकड़ कर ले गयी। नवाबगंज थाना क्षेत्र के टांडा सादात गांव में फाजिलपुर मार्ग पर गांव के हाजी ताहिर की एमके राइस मिल स्थित है। जिसपर 250 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। बुधवार की रात दो गाडियों से आधा दर्जन...