काशीपुर, नवम्बर 25 -- जसपुर। ग्राम राजपुर के एक राइस मिल की भूसी से निकली गर्द से पीड़ित परिवारों ने मिल के आगे धरना लगा दिया। बाद में मिल मालिक द्वारा 15 दिसंबर तक गर्द से निजात दिलाने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। मंगलवार को ग्राम राजपुर के एक मिल से भूसी के साथ धूल निकलने से आसपास बसे करीब 15 परिवारों को परेशानी होने लगी। कई शिकायतों के बाद हल निकलने पर पीड़ित लोग मिल के सामने धरने पर बैठ गए। सूचना पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। पूर्व प्रधान फखरूददीन ने मिल स्वामी से बात की। मिल स्वामी ने 15 दिसंबर तक धूल से पुख्ता इंतजाम कर ग्रामीणों को इससे निजात दिलाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद ग्रामीण घरों को लौटे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...