गढ़वा, मई 6 -- रंका, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर रंका अनुमंडल मुख्यालय में किसानों की सुविधा और आय के श्रोत बढ़ाने के लिए सरकार के सहकारिता विभाग के सहयोग से लगाया गया मिनी राईस मिल और दाल प्रोसेसिंग प्लांट बंद पड़ा है। करीब 15-20 साल पहले दोनों ही प्लांट शुरू करने का प्रयास किया गया था। दोनों ही प्लांट चालू रहने से स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन का अवसर बढ़ता। रंका अनुमंडल मुख्यालय में चिनिया, रंका, रमकंडा, भंडरिया और बड़गड़ प्रखंड आते हैं। उम्मीद थी कि प्लांट के चालू होने ने न सिर्फ अनुमंडल के किसानों और बेरोजगार युवकों को लाभ मिलता बल्कि जिलेभर के किसान इससे लाभान्वित होते। किसानों की आय में वृद्धि होती। विभागीय शिथिलता और उस समय किसानों को इस परियोजना के बारे में व्यापक जानकारी नहीं होने से लोगों के रूचि नहीं लेने के कारण...