पीलीभीत, अक्टूबर 1 -- पूरनपुर। खेतों में धान कटने के बाद राइसमिलों पर मनमाने ढंग से खरीद के आरोप लगाते हुए भाकियू ने विरोध जताना शुरु कर दिया। इसको लेकर तहसील में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद एसडीएम को संबोधित ज्ञापन दिया गया। खेतों में धान कट जाने के बाद कई किसानों का राइसमिलर धान खरीदने लगे है। आरोप है कि नमी बताकर धान का मूल्य भी काफी कम दिया जा रहा है। इसके अलावा अन्य कई धांधली भी हो रही है। इसको लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने तहसील में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद एसडीएम को संबोधित ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया शान द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य से राइस मिलों पर 600 से Rs.700 कम में धान की खरीद की जा रही है। राइस मिलर द्वारा खरीदे गए ध्यान पर मुद्दत की कटौती की जा रही है। कुछ व्यापारियों ने लखीमपुर, शाहजहांपुर...