शाहजहांपुर, दिसम्बर 7 -- तिलहर। राइस मिलरों ने फोर्टीफाइड राइस समय से नहीं मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने समस्या को लेकर मुख्यमंत्री सहित खाद्य मंत्री को पत्र भेजा है। रविवार को राइस मिलर संगठन के प्रदेश सचिव पंकज गुप्ता के कार्यालय पर राइस मिलर एकत्र हुए। पंकज गुप्ता ने बताया कि धान कुटाई के बाद समय से फोर्टीफाइड राइस उन लोगों को नहीं मिल पा रहा है जिस कारण उन लोगों की चावल की लाट नहीं उतर पा रही है। राइस मिलों में चावल का भंडारण लगा हुआ है, जिससे आर्थिक नुकसान भी राइस मिलरों को हो रहा है। राइस मिलर मोहित गुप्ता ने बताया कि चावल कारोबारी रुपए मिलने के 25 दिन के अंदर लाट नहीं उतार पाता है तो उसका प्रोत्साहन खत्म होने के साथ उस पर डैमेज चार्ज भी लगेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...