रुद्रपुर, अक्टूबर 1 -- खटीमा, संवाददाता। धान क्रय केंद्रों को लेकर किसानों, राइस मिल स्वामियों और मंडी प्रशासन की बैठक बुधवार को मंडी परिसर स्थित किसान सभागार में हुई। इसमें तय हुआ कि राइस मिलर 4 अक्तूबर से किसानों का धान खरीदना शुरू करेंगे। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष गुरसेवक सिंह के नेतृत्व में हुई बैठक में किसानों ने धान खरीद में नमी कम आंकने और समय पर तौल न होने जैसी समस्याओं की शिकायत उठाई। मंडी समिति अधिकारी और राइस मिलरों ने इन मुद्दों पर चर्चा की और 4 अक्तूबर से खरीद प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति बनी। सरकार द्वारा 1 अक्तूबर से धान क्रय केंद्र खोलने की योजना के तहत 1 और 2 अक्तूबर को छुट्टी होने के कारण पोर्टल 3 अक्तूबर को खुलेगा और 4 अक्तूबर को सुबह 9 बजे से धान खरीद शुरू होगी। बैठक में अवतार सिंह, लखविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, ...