पीलीभीत, जुलाई 10 -- पीलीभीत। पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम चांट फिरोजपुर निवासी जसवंती राइस मिल के स्वामी जगमोहन राय ने गजरौला पुलिस को तहरीर दी। कहा कि पांच जुलाई को रात पौने दो बजे उनका पुत्र तनुज अग्रवाल पीलीभीत से पूरनपुर कार से जा रहा था। कार में तनुज अग्रवाल की पत्नी प्रियंका अग्रवाल व पुत्र हितान्स अग्रवाल भी बैठे थे। जैसे ही वह लोग थाना गजरौला क्षेत्र में पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे। कार के आगे डंफर चालक ने अचानक ब्रेक ले लिया। उनके पुत्र की कार डंफर में घुस गई। हादसे में प्रियंका की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके पुत्र तनुज और हिमान्स घायल हो गए। जिनका बरेली के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर डंफर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...