काशीपुर, सितम्बर 19 -- जसपुर। राइस मिलर्स एसो. ने समारोह पूर्वक एसोसिएशन के नवनियुक्त कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य को सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने मिलर्स के हित में काम करने की मांग की। गुरुवार रात को होटल रेडिसन में आयोजित कार्यक्रम में राइस मिलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज कांबोज समेत पूरी कार्यकारिणी ने एसोसिएशन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष निकेश अग्रवाल और जिला पंचायत सदस्य नईम प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष सचिन गोयल व अन्य प्रदेश पदाधिकारियों समेत व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिओम सिंह का स्वागत किया। निकेश अग्रवाल और सचिन गोयल ने मिलर्स हित मे काम करने का भरोसा दिलाया। यहां अकील अहमद, नदीम अहमद, फखरुददीन, सौरभ मित्तल, अवनीश गहलोत, सुशील अग्रवाल, हरिओम सिंह, विमल, विकास, जिम्मी, अर्पित, सचिन अग्रवाल, असलम, मनोज चौहान आदि रहे।

हिंदी ...