लखनऊ, नवम्बर 26 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राइस मिलर्स एसोसिएशन के बाद अब खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने भी प्रदेश में चल रहे धान खरीद कार्य की खामियों को उजागर करना शुरू कर दिया है। मिलर्स के सुर में ही सुर मिलाते हुए 'यूपी फूड एवं सिविल सप्लाई इंस्पेक्टर्स / ऑफिसर्स एसोसिएशन' ने भी धान खरीद में आ रही अड़चने गिनाते हुए मुख्यमंत्री को तीन पन्ने का पत्र भेजा है। संगठन ने लिखा है कि हमारी गलत नीतियों के कारण जहां प्रदेश में धान की खरीद लगभग ठप है, वहीं यूपी में पैदा हुए धान का सारा लाभ पंजाब और हरियाणा ले रहा है। पत्र में कहा गया है कि पंजाब में जितना धान पैदा नहीं हुआ उसके तीन गुने से अधिक धान की वहां खरीद हो चुकी है। यूपी का धान पंजाब जा रहा है। हालत यह है कि वर्तमान क्रय सत्र में पंजाब में भारी बाढ़ के कारण धान उत्पादन मे...