बक्सर, नवम्बर 24 -- पेज तीन के लिए ------- नुकसान 16 मिलरों ने पैक्स से उठाव के बाद चावल कुटाई को दिया आवेदन किसान सलाहकारों को दस्तावेज दुरूस्त करने का दिया गया है निर्देश बक्सर, हमारे संवाददाता। पिछले माह हुई बारिश से धान की फसल का काफी नुकसान हुआ था। साथ ही उसमें नमी आ गई थी। जिस कारण धान की कटाई विलंब से शुरू हुई। हालांकि अब तेजी से कटाई शुरू हो गई है। जिला प्रशासन ने भी धान अधिप्राप्ति में तेजी ला दिया है। अबतक तीन हजार से अधिक किसानों से आवेदन दिया है। ताकि उनके धान की अधिप्राप्ति की जा सके। अब तक 16 मिलरों ने आवेदन दिया है। इन मिलरों की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है। जिनकी जांच की जा रही है। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे टैग किया जाएगा। जिला सहकारिता पदाधिकारी चंद्रमा राम ने बताया कि सभी पैक्स अध्यक्षों को निर्देश...