शाहजहांपुर, नवम्बर 21 -- सीएमआर कार्य में हो रही गड़बड़ी तथा अन्य समस्याओं को लेकर राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय शुक्ला के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। संगठन के प्रदेश सचिव पंकज गुप्ता ने बताया कि धान खरीद शुरू हुए 2 महीने होने वाले हैं लेकिन पोर्टल पर मिलों का केंद्रों से सही तरह सम्बद्धीकरण नहीं हो पा रहा है। तीन बार सम्बद्धीकरण होने के बाद भी बड़ी क्षमता वाली राइस मिलों को केवल एक से दो केंद्र ही मिले हैं जबकि छोटी राइस मिलो को 10 से अधिक केंद्र तक आवंटित कर दिए गए हैं। मुलाकात के दौरान प्रदेश महामंत्री हरीकिशोर गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रमोद सिंह, डायरेक्टर बीएल शुक्ला भी मौजूद रहे। सीएम द्वारा समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन देने पर राइस मिलर कमलेश गुप्ता पप्पू, आकाश गुप्ता, शिव शंकर भोले, मोहि...