मुजफ्फर नगर, मार्च 3 -- पीआर पब्लिक स्कूल में सोमवार को राइम रेशिटेशन प्रोग्राम का आयोजन हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियों से अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष स्कूल प्रबंधक अशोक सिंघल, निदेशक अनघ सिंघल और प्रधानाचार्या मानसी सिंघल ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान नर्सरी से यूकेजी तक के नन्हे मुन्ने बच्चों ने कविता वाचन किया। कक्षा नर्सरी के नन्हे मुन्ने कलाकारों द्वारा रिश्ता तेरा मेरा, कक्षा एलकेजी के बाल कलाकारों ने एक बटा दो दो बटे चार तथा यूकेजी के बच्चों द्वारा पापा कहते हैं आदि गानों पर मनमोहक और भावुक कर देने वाले नृत्य प्रस्तुत किए। कक्षा नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने हिंदी और इंग्लिश की बड़ी ही रोचक कविताएं प्रस्तुत की। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चे अलग-अलग प्...