बगहा, अगस्त 21 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। सोशल मीडिया पर रायफल के साथ फ़ोटो वायरल करना एक युवक को महंगा पड़ गया। घटना बीते 18 अगस्त की है। मामले में पुलिस द्वारा युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हिरासत में लिया गया युवक भंगहा थाना के बिन्दा चौक पिपरा निवासी वेद प्रकाश कुमार है। एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने बताया कि वायरल फोटो में दिख रहे युवक का सत्यापन इनरवा थानाध्यक्ष द्वारा कराया गया। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। युवक ने बताया है कि उंक्त रायफल शिकारपुर थाना के ननकार मोतिहारी निवासी जितेंद्र यादव की है। उसने जितेंद्र यादव के झुमका फार्म हाउस में लाइसेंसी रायफल लेकर फोटो खिंचाई थी और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।और पोस्ट वायरल हो गया।एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान ही सोशल मीडिया पर दिख रहे रायफल व सात जिंद...