लोहरदगा, जून 6 -- लोहरदगा, संवाददाता। बीएस कॉलेज लोहरदगा स्थित शूटिंग रेंज में गुरूवार को लोहरदगा जिला राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित चार दिवसीय शूटिंग कैम्प-सह-टैलेंट हंट का समापन हुआ। इसमें 130 प्रतिभागियों ने अपना निशाना साधा। इसमें मुख्य अतिथि विधायक डा रामेश्वर उरांव ने कहा कि पूर्व सांसद धीरज साहू का प्रयास है कि जिला में पुलिस को राइफल शूटिंग में आगे ले जाना है। शूटिंग पुलिस के जीवन का हिस्सा है। यहां के पुलिस अधीक्षक से अपेक्षा है कि वह पूर्व सांसद के विजन और अपेक्षा को पूरा करेंगे। पुलिस सेवा के दौरान मैं साहिबगंज, रांची के शूटिंग रेंज से जुड़ा रहा। पूर्व सांसद के परिवार से मेरा नाता पुराना रहा है। जो कार्य बड़े भाई शिवप्रसाद साहू ने अधूरा छोड़ा था, उसे छोटे भाई ने जारी रखा। इस जिला में महाविद्यालय, शूटिंग रेंज, क्रिकेट स्टेडियम इसी...